भुइयांडीह कान्हू भट्ठा की रहने वाली थी युवती, बिष्टुपुर में रहकर करती थी काम
कूदने से पहले सहेली को थमायी मोबाइल, पुल पर स्कूटी बरामद
Jamshedpur News :
सोनारी थाना क्षेत्र के डोबो पुल पर शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी सुमित्रा प्रमाणिक (24) ने अपने प्रेमी से फोन पर विवाद होने के बाद सुवर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. युवती बिष्टुपुर में एक पीजी में रहकर काम करती थी.सुमित्रा अपनी सहेली बिरसानगर निवासी एनि सुबासिन के साथ अपनी स्कूटी से डोबो पुल पहुंची थी. सहेली के अनुसार, पुल पर स्कूटी खड़ी करने के बाद सुमित्रा अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी. बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच उसने अचानक मोबाइल उसके हाथ में थमा दी और बिना कुछ कहे नदी में कूद गयी. एनि ने बताया कि सुमित्रा का बिष्टुपुर के एक युवक से प्रेम संबंध था, जो फिलहाल आदित्यपुर में रहता है. उसी से वह फोन पर बात कर रही थी. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने आवेश में आकर यह कदम उठा लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती, सुमित्रा नदी की लहरों में समा चुकी थी.
तीन भाई-बहनों में बड़ी थी सुमित्रा, मां मेहनत-मजदूरी कर चलाती है घर
घटना के बाद सोनारी पुलिस सुमित्रा के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. इसके बाद सुमित्रा की बहन बसंती प्रमाणिक सहित परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सुमित्रा घर की बड़ी संतान थी. परिवार में मां काजल प्रमाणिक मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाती हैं. पिता चार साल पहले लापता हो गये थे और अब तक उनका कोई पता नहीं चला. सुमित्रा के छोटे भाई की पढ़ाई चल रही है. गुरुवार को ही उसकी बहन से बातचीत हुई थी. उसने बताया था कि शुक्रवार से नया काम पकड़ने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि सुमित्रा ऐसा कदम उठा सकती है.पुलिस और गोताखोरों ने नदी में की तलाश, नहीं चला पता
युवती के नदी में छलांग लगाने की सूचना पाकर सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवती की स्कूटी और मोबाइल बरामद की. इसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू किया गया. हालांकि शाम तक सुमित्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका.डोबो पुल से नदी में छलांग लगाने की चार दिनों में यह दूसरी घटना
डोबो पुल से नदी में छलांग लगाने की यह पिछले चार दिनों में दूसरी घटना है. इससे पहले 28 जुलाई को सोनारी सिदो-कान्हू बस्ती निवासी और टेंपो चालक मुकेश कुमार ने डोबो पुल पर टेंपो खड़ा कर नदी में छलांग लगा दी थी. चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उसका भी कोई अता-पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोग अभी उस घटना को भुला भी नहीं पाये थे कि शुक्रवार को सुमित्रा की छलांग ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया.वर्जन…
मोबाइल पर बात करने के बाद भुइयांडीह की युवती ने नदी में छलांग लगा दी. नदी में कूदने से पूर्व युवती ने अपना मोबाइल सहेली को दे दी थी. युवती सहेली के साथ स्कूटी से डोबो पुल पहुंची थी. गोताखोर की मदद से नदी में तलाश की गयी, लेकिन अबतक पता नहीं चल सका है.सरयू आनंद, थाना प्रभारी ,सोनारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है