Jamshedpur news.
एटक के टेल्को मजदूर यूनियन के बैनर तले बारीगोड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में टाटा मोटर्स के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स बीवीजी द्वारा 10 वर्षों से कार्य करने वाले ठेका मजदूरों को एक जुलाई से कार्य से बैठा दिया गया. उनके जगह पर नये मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है. टाटा मोटर्स के 1981 के ठेका मजदूरों के आंदोलन में रहे एस विश्वकर्मा ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है. टाटा मोटर्स प्रबंधन को इस पर विचार करना चाहिए. ये मजदूरों ने लंबे समय से कम्पनी की सेवा की है. झारखंड बनाने वाले मजदूरों की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री को भी इसकी जानकारी दी जायेगी और आंदोलन में एटक के राज्य नेतृत्व को उतारा जायेगा. इसके खिलाफ मजदूरों ने 22 जुलाई से आंदोलन की शुरूआत टाटा मोटर्स के गेट पर करेंगे. इसका नेतृत्व एटक के राज्य सचिव और टेल्को मजदूर यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर करेंगे. इसकी शिकायत राज के श्रम मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों से की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से सुभाष मुखी, संध्या महतो के साथ कार्य से बैठाये गये मजदूर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है