सीएसआइआर-एनएमएल ने ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से किया करार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ( सीएसआइआर-एनएमएल) जमशेदपुर ने विशाखापट्टनम स्थित मेसर्स ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार किया है. जिसके तहत तकनीकी हस्तांतरण के माध्यम से ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस प्लांट में रिसाइक्लिंग के जरिए खराब हो चुके प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को प्रोसेसिंग करके कीमती एवं बहुमूल्य धातुओं ( कॉपर, एल्यूमिनियम और गोल्ड इत्यादि ) का निष्कर्षण होगा. सोमवार को यह समझौता एनएमएल में हुआ. इस करार से ईयन्तरम वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जीरो वेस्ट कंसेप्ट पर काम करेगा, जिससे पर्यावरण पर कम दबाव पड़ेगा. असंगठित क्षेत्र को संगठित करके कचड़ा उठाव एवं निस्तारण की प्रक्रिया में सुधार होगा. यह तकनीक पर्यावरण अनुकूल हैं एवं इसके सही निष्पादन से पर्यावरण स्वच्छ होगा. बेरोजगार युवकों को नौकरी भी मिलेगी. इस मौके पर एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, परियोजना प्रमुख डॉ. मनीष कुमार झा, प्रभाग प्रमुख डॉ. संजय कुमार, डॉ. झुमकी हैत, डॉ. अंकुर शर्मा एवं टीम शोधार्थी डॉ. रेखा पांडा, करीना रानी ने करार में अपना योगदान दिया. इनके अलावा व्यापार प्रमुख डॉ. एस. के. पाल और डॉ. बीणा कुमारी ने तकनीकी हस्तांतरण करवाने में अपना सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है