Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों के लिए यह साल बेहतर होने वाला है. इसकी वजह है कि इस साल वेज रिवीजन समेत कई लंबित समझौता होने वाला है. वेज रिवीजन के अलावा टीए व डीए में बढ़ोत्तरी का समझौता होगा, जबकि एलटीसी का भी समझौता होगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने टीए व डीए में बढ़ोत्तरी और एलटीसी के रिवीजन को लेकर मैनेजमेंट को प्रस्ताव भेजा है. वहीं, वेज रिवीजन के समझौता को लेकर वार्ता शुरू करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को फिर से रिमाइंडर के तौर पर भेजा जायेगा. टाटा स्टील में एलटीसी और टीए-डीए का समझौता हो गया है. टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों का एलटीसी और टीए-डीए का समझौता रुका हुआ है. इससे हर माह कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है. मैनेजमेंट के जवाब और वार्ता के लिए बुलावा आने के बाद इसमें तेजी आयेगी. रघुनाथ पांडेय ने बताया कि वेज रिवीजन से लेकर टीए व डीए के अलावा एलटीसी का समझौता बेहतर तरीके से कराने पर जोर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है