उपायुक्त ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का किया निरीक्षण
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डंप यार्ड, पार्क और स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश
Jamshedpur News :
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद कार्यालय, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डंप यार्ड, नगर परिषद पार्क और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का स्थलीय जायजा लिया. नगर परिषद कार्यालय में सफाई व्यवस्था, कर्मियों की तैनाती, फाइल संधारण और नागरिक सेवाओं की प्रक्रिया की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कार्यालय को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिये, ताकि आमजन को त्वरित व सुलभ सेवाएं मिल सकें. कार्यालय भवन के ऊपरी तल पर निर्मित मार्केट प्लेस में बनी दुकानों का भी निरीक्षण किया गया, जिनका शीघ्र आवंटन करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को दिया.नगर परिषद पार्क में दिन में भी करें बिजली आपूर्ति
नगर परिषद पार्क का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्वच्छता व सौंदर्यीकरण पर विशेष बल दिया और टाटा स्टील यूआइएसएल प्रबंधन से समन्वय कर दिन में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डंप यार्ड का निरीक्षण कर उपायुक्त ने कचरा प्रबंधन की स्थिति देखी और ठोस अपशिष्ट के समुचित निस्तारण के निर्देश दिये. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण में उन्होंने इसे शीघ्र नगर परिषद को हस्तांतरित करने को कहा, ताकि पेयजल आपूर्ति में स्थानीय स्तर पर जवाबदेही तय हो सके.स्वास्थ्य सेवाओं को करें और सुदृढ़
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाओं के भंडारण, चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति और सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान चिन्हित सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाये, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है