Jamshedpur News :
देश में दिल की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. पहले जहां हार्ट अटैक आमतौर पर 40 साल से अधिक उम्र के लोगों को होता था, वहीं अब 25 से 30 साल के युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. यह जानकारी शनिवार को साकची के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में शहर के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट और रिसर्च स्कॉलर डॉ. अभय कृष्णा ने दी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में हर दिन 25 से ज्यादा नये हार्ट मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. इनमें से 10 को तुरंत स्टेंट लगाने या बाइपास सर्जरी की जरूरत होती है. कई मरीज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हल्का या गंभीर हार्ट अटैक पहले ही हो चुका होता है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं होती. सबसे बड़ी समस्या महंगे इलाज की वजह से गरीब मरीजों का सही समय पर इलाज न हो पाना है. इसी को देखते हुए हृदयम क्लिनिक और सोनारी स्थित ब्रह्मानंदम् अस्पताल ने सहयोग योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब मरीजों को मात्र 80 हजार रुपये में एंजियोप्लास्टी की सुविधा दी जायेगी. सामान्य मरीजों के लिए यह खर्च एक लाख रुपये तय किया गया है. इसमें भर्ती से लेकर छुट्टी तक का पूरा खर्च शामिल है. जबकि शहर के अन्य निजी अस्पतालों में इसके लिए दो से ढाई लाख रुपये तक देने पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक समिति बनायी गयी है. जिसमें डॉक्टर अभय कृष्णा, डॉ अखौरी मिंटू सिन्हा, डॉ सुजीत, डॉ प्रीति सिघानिया, श्रीनिवास राव व एक अन्य को रखा गया है.डॉ. अभय कृष्णा ने कहा कि इस पहल का मकसद गरीब मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाज की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है