गांधी मैदान में सोसाइटी के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शनअसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की
Jamshedpur News :
परसुडीह क्षेत्र के सोपोडेरा गांधी मैदान में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की बेदी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. प्रतिमा के चारों ओर लगी ग्रिल को भी उखाड़कर गिरा दिया. साथ ही उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ कर चश्मा को भी नोंचकर फेंक दिया. मामला रविवार देर रात की है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जब प्रतिमा की स्थिति देखी, तो महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष पीके करवा को जानकारी दी. सोसाइटी के लोगों ने महात्मा गांधी की बेदी के सामने विरोध प्रदर्शन कर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की.विरोध-प्रदर्शन की सूचना के बाद परसुडीह थाना की पुलिस भी वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. परसुडीह पुलिस ने सोसाइटी के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही महात्मा गांधी की प्रतिमा व बेदी के साथ छेड़छाड़ करने वालों को खोज निकालेगी. महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष पीके करवा ने बताया कि गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना 1991 में की गयी थी. उन्हीं के नाम पर मैदान का भी नाम रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है