27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anuj Kanojiya Encounter: पुलिस को देखते ही अनुज कनौजिया दोनों हाथों से करने लगा फायरिंग, एनकाउंटर में हुआ ढेर

Anuj Kanojiya Encounter : जमशेदपुर में मुठभेड़ में मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया ढेर हो गया. मुठभेड़ में डीएसपी घायल हो गए. यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई की. घायल यूपी के डीएसपी को गोली लगी जिसके बाद उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया.

Anuj Kanojiya Encounter : उत्तर प्रदेश के मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लगातार फरार चल रहा था. यूपी डीजीपी के आदेश के बाद मऊ पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. यूपी एसटीएफ और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में चले ऑपरेशन में यूपी एसटीएफ के डीएसपी को बांयें हाथ में कंधे से नीचे गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे एरिया को पुलिस ने सील कर दिया है. आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

जनता मार्केट के पास मिला था लोकेशन

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को पिछले एक माह से यह जानकारी मिल रही थी कि अपराधी अनुज कनौजिया जमशेदपुर में है. पुलिस को उसका अंतिम लोकेशन गोविंदपुर के जनता मार्केट के पास अमलता सिटी के भूमिहार सदन में मिला था. पुलिस ने तीन दिनों तक वहां पूरी रेकी की. शनिवार की शाम को जब यूपी व झारखंड पुलिस ने घेराबंदी की, तो अनुज ने फायरिंग कर दी.

Watch Video : पैर हिल रहा है जिंदा है वह, म्यांमार भूकंप के बाद का वीडियो देख कांप जाएगी रुह

पुलिस ने उसे बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी. यूपी पुलिस ने पहले एनाउंसमेंट कर सरेंडर करने के लिए कहा. इस पर उसने घर की खिड़की से नाइन एमएम की दो पिस्टल से दोनों हाथों से पुलिस पर एक के बाद एक 12-15 राउंड फायरिंग की. इस घटना में यूपी (गाजीपुर एसटीएफ) पुलिस के डीएसपी धर्मेश कुमार साही को हाथ में गोली लगी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज को मार गिराया गया. घटना के बाद एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. घटनास्थल पर किसी को जाने दिया जा रहा है.

पुलिस-प्रशासन के लिए बना हुआ था चुनौती

अनुज कनौजिया, माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद विश्वासपात्र रहा और उसके सहारे हत्या, लूट और अवैध वसूली जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया है. कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका यह अपराधी पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. उस पर पुलिस ने 2.5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमशेदपुर में घेर लिया, जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कनौजिया को पुलिस ने मार गिराया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel