टाटा स्टील में एपेक्स डेटा गवर्नेंस काउंसिल का पुनर्गठन
जमशेदपुर : टाटा स्टील में संगठनात्मक बदलाव और वैश्विक स्तर पर डेटा परिपक्वता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एपेक्स डेटा गवर्नेंस काउंसिल का पुनर्गठन किया गया है. इस कमेटी का गठन टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन की पहल पर हुआ है. काउंसिल के चेयरपर्सन टीवी नरेंद्रन होंगे, जबकि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीएफओ कौशिक चटर्जी को वैकल्पिक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है.काउंसिल में शामिल सदस्यों में वीपी अक्षय खुल्लर, चीफ कॉरपोरेट अनिमेष सिन्हा, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी ऑपरेशन चैतन्य भानु, सीईओ नीदरलैंड प्लांट हैंस वन डेन बर्ग, सीईओ यूके टाटा स्टील राजेश नायर, टाटा स्टील थाईलैंड के प्रेसिडेंट तरुण डागा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.चीफ डेटा ऑफिसर विकास श्रीवास्तव संयोजक होंगे जबकि चीफ टीक्यूएम व सीक्यूए त्रिप्ति श्रीवास्तव को वैकल्पिक संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. यह काउंसिल कंपनी में डेटा गवर्नेंस को सशक्त बनाने, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को गति देने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने की दिशा में कार्य करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है