Apex JCCM: जमशेदपुर-टाटा स्टील मैनेजमेंट और यूनियन की संयुक्त सर्वोच्च कमेटी एपेक्स जेसीसीएम का गठन कर दिया गया है. टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन चेयरपर्सन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी एपेक्स जेसीसीएम के वाइस चेयरपर्सन बनाए गए हैं. कमेटी में कंपनी के उच्चाधिकारियों और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. चेयरपर्सन का पद रोटेशन पर आधारित होता है. एक बार मैनेजमेंट का शीर्ष व्यक्ति, तो दूसरी बार यूनियन का शीर्ष व्यक्ति चेयरपर्सन बनता है. पिछले दिनों ही यह बदलाव किया गया था, जिसके तहत सभी प्लांटों में अलग-अलग ज्वाइंट कंसल्टेशन ऑफ मैनेजमेंट (जेसीसीएम) है. इसमें सबसे ऊपर एपेक्स जेसीसीएम होगा.
नये एपेक्स जेसीसीएम में ये रहेंगे शामिल
प्रबंधन की ओर से सदस्य : वीपी इंजीनियरिंग अक्षय खुल्लर, वीपी लॉन्ग प्रोडक्ट आशीष अनुपम, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी ऑपरेशन जमशेदपुर चैतन्य भानु, वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम, पीइओ देवाशीष चौधरी, चीफ इन्फॉरमेशन ऑफिसर जयंता बनर्जी, जीएम कलिंगानगर कर्मवीर सिंह, वीपी टीक्यूएम पीयूष गुप्ता, वीपी मार्केटिंग प्रभात कुमार, वीपी वन शेयर्ड सर्विसेज प्रोबाल घोष, सीएचआरओ इंडिया रॉ मैटेरियल राजेश चिंतक, वीपी सेफ्टी राजीव मंगल, वीपी काॅरपोरेट फाइनांस स्मिता शाह, वीपी रॉ मैटेरियल संदीप कुमार, वीपी टेक्नोलॉजी आरएंडडी सुबोध पांडेय, वीपी ऑपरेशन मेरामंडली उत्तम सिंह, सीएचआरओ इंडिया मैन्युफैक्चरिंग.
स्थायी आमंत्रित सदस्य
चीफ रेवेन्यू व एकाउंट अवनीश अरुण, चीफ एलएंडडी व चीफ डाइवर्सिटी ऑफिसर जया सिंह पांडा, चीफ आइआर लीगल राहुल दुबे, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, एरिया मैनेजर एचआरएम ज्वाइंट कंसल्टेशन साक्षी चौधरी, चीफ एथिक्स काउंसलर सोनी सिन्हा, चीफ सीएसआर सौरभ राय, जीएम मेडिकल सर्विसेज विनीता सिंह. सीएचआरओ इंडिया मैनुफैक्चरिंग जुबिन पालिया को सदस्य सचिव बनाया गया है.
मजदूर संगठनों की ओर से सदस्य
यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के अलावा जामाडोबा कोलियरी आरसीएमयू के अध्यक्ष अशोक कुमार राय, टाटा कामगार यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा, वेस्ट बोकारो आरसीएमयू के अध्यक्ष मोहन महतो, टाटा स्टील कालिंगानगर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रवींद्र कुमार जामुदा, टिस्को मजदूर यूनियन ग्रोथ शॉप के अध्यक्ष और टाटा टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन, वायर प्रोडक्ट यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड परमानेंट वर्कर्स यूनियन के महासचिव चंद्रकांत राउत, टाटा इंप्लाइज यूनियन मार्केटिंग व सेल्स के अध्यक्ष इंद्रजीत बोस और टाटा स्टील वर्कर्स यूनियन बियरिंग डिवीजन के अध्यक्ष मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: ‘3 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या रेयरेस्ट ऑफ रेयर नहीं’ उम्रकैद में बदली फांसी की सजा