Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सिविल सर्जन सभागार में मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों का दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न हुआ. इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य, संचारी एवं गैर-संचारी रोग, योग, बर्न एवं ट्रामा, आंख, नाक-कान-गला रोग तथा आपातकालीन सेवाओं सहित कई विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार दीक्षित ने किया. जिला नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत पांडा ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने की बात कही. वहीं, मनोचिकित्सक डॉ. दीपक गिरि ने मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उपायों पर जानकारी दी. इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष ) डॉ निशांत प्रिय, एनसीडी के नोडल डॉ मृत्युंजय धवरिया, जिला टीवी ऑफिसर डॉ ओपी केसरी, मनोचिकित्सक डॉ दीपक गिरि, नेत्र चिकित्सक डॉ देव कुमार महतो, आंख-नाक-गला विशेषज्ञ डॉ प्रीति पांडे, डॉ राजेश कुमार, डीपीएम आयुष डॉ निशांत प्रिय, योग प्रशिक्षिका नीतू कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है