Jamshedpur News :
आजादनगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात पारडीह चौक पर चिप्स लदे हाइवा को जब्त किया. पुलिस द्वारा छापामारी करने पर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी. इस मामले में पुलिस ने आजादनगर थाना में हाइवा के चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज करायी है. पुलिस इस मामले में हाइवा चालक व मालिक का पता लगाने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है