Jamshedpur News :
बागबेड़ा थानांतर्गत हरहरगुट्टू की रहने वाली इंदूमती लोहार ने अपने ससुराल के चार लोगों के खिलाफ बागबेड़ा थाना में दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करने का केस दर्ज करायी है. इस मामले में इंदूमती ने प्रसाद लोहार, महावीर लोहार, किसनो लोहार, मालो लोहार को अभियुक्त बनाया है.शादी के कुछ दिन बाद से ही प्रताड़ित करने का आरोप
मामला 17 नवंबर 2017 से 20 जुलाई 2025 के बीच का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इंदूमती की शादी प्रसाद लोहार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के सदस्य उसे प्रताड़ित करने लगे. सभी दहेज की मांग करने लगे. जिसके नहीं देने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. इसके बाद उन लोगों ने उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे. फिर जब प्रताड़ना काफी बढ़ गया, तो इंदूमती ने बागबेड़ा थाना में केस दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है