Jamshedpur news.
घाटशिला हेंदलजुड़ी में फर्जीवाड़ा कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का राशि ले रही 172 मुस्लिम महिलाओं का बैंक खाता फ्रीज करने के आदेश गुरुवार को दिया गया है. चूंकि अधिकांश लाभुक के बैंक खाता से लाभुक को दी गयी राशि की निकासी हो गयी है. इस कारण योजना मद में दी गयी कुल 8.06 लाख वसूली के आदेश दिये गये हैं. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने लीड बैंक मैनेजर (एलडीएम) व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधन को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक घाटशिला हेंदलजुड़ी में फर्जीवाड़ा कर राशि ले रही 172 मुस्लिम महिलाओं का बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घाटशिला शाखा में है. यहां बता दें कि डीसी कर्ण सत्यार्थी केआदेश से गत बुधवार को गालूडीह थाना में पश्चिम बंगाल व बिहार की रहने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ पंचायत सचिव मंगल टुडू ने धोखाधड़ी, फर्जीबाड़ा करने, सरकारी राशि लेने की धारा लगाकर नामजद प्राथमिकी बीते बुधवार को दर्ज किया था. आरोपी महिला लाभुकों में पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित चोपड़ा थाना क्षेत्र की 132 मुस्लिम महिलाएं शामिल है.चूंकि हेंदलजुड़ी पंचायत के आठ विभिन्न गांवों में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है. बावजूद हेदलजुुड़ी के छोलागोड़ा गांव का निवासी बताकर 172 मुस्लिम महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना का लाभ लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है