Jamshedpur news.
श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में 26 और 27 जुलाई को कक्षा प्रबंधन पर दो दिवसीय सीबीएसइ कक्षा प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 61 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन सत्रों का संचालन प्रतिष्ठित सीबीएसइ रिसोर्स पर्सन कविता अग्रवाल और रीता पांडे ने किया. उन्होंने प्रभावी कक्षा प्रबंधन के अर्थ, उद्देश्यों और रणनीतियों पर गहन जानकारी प्रदान की, जो शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक प्रमुख अंग है. कार्यक्रम में कक्षा निर्देश, विविध शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करना, अनुशासन बनाए रखना, कक्षा की परिस्थितियों का प्रबंधन, पाठ्यक्रम नियोजन, कक्षा प्रबंधन के घटक, बहु-बुद्धिमत्ता, प्रभावी कक्षा नियम तैयार करने के लिए दिशानिर्देश, आचरण प्रबंधन, पुरस्कार, प्रभावी शिक्षकों की विशेषताएं और प्रभावी पाठ योजनाएं तैयार करने से संबंधित जानकारी दी. बड़ी कक्षाओं में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के प्रबंधन को आकर्षक और संवादात्मक गतिविधियों में प्रशिक्षण अनुभव को समृद्ध बनाने के दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम का समापन स्कूल की सहायक शिक्षिका तनुश्री साहा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है