जमशेदपुर. इंडियन सुपर लीग की ओर से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को ग्रासरुट स्तर पर बेहतरीन काम करने लिए सर्वश्रेष्ठ ग्रासरुट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रविवार को जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने इस ट्रॉफी को जेएफसी के ग्रासरुट कोच को समर्पित किया. दोराबजी टाटा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी कोच एकत्र हुए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया. मौके पर जेएफसी के सीइओ ने कहा कि यह पुरस्कार जेएफसी के सभी कोच को सर्पित है. मौके पर जेएफसी के जीएम प्रशांत गोड़बोले, जेएफसी ग्रासरुट के प्रमुख कुंदन चंद्रा, कोच अरशद हुसैन सहित सभी कोच मौजूद थे. जेएफसी की ओर से ग्रासरुट स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इसके तहत विभिन्न स्कूलो में ग्रासरुट सॉकर स्कूल, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोचों को प्रशिक्षण देने के अलावा बेबी लीग जैसे टूर्नामेंट के आयोजन किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है