बिहार के भोजपुर का रहनेवाला था नीतीश, नानी के श्राद्धकर्म में आया था शामिल होने
Jamshedpur News :
बिरसानगर थाना क्षेत्र के रमणी फ्लैट के पास स्थित टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले मृत्युंजय कुमार सिंह के मकान की छत पर ठनका की चपेट में आने से मृत नीतीश कुमार सिंह के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने उनके परिवार के लोगों को सौंप दिया. इसके बाद नीतीश के शव का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है.नीतीश के मामा मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां का निधन हो गया था. 22 को उनकी मां का श्रार्द्धकर्म था. अगले दिन 23 जून को छत पर परिवार के लोग एक साथ बैठ कर भोजन कर रहे थे. उसी दौरान नीतीश कुमार सिंह छत पर बने पंडाल से बाहर निकला. थोड़ी ही देर में अचानक से जोर की आवाज आयी. जब वे दौड़ कर पंडाल के बाहर गये, तो देखा कि उनका भगना नीतीश वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार के लोग उसे फौरन टीएमएच ले गये. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नीतीश भोजपुर जिला का रहने वाला था और वर्तमान में वह महाराष्ट्र के नासिक में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह अपनी नानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है