Jamshedpur news.
जमशेदपुर प्रखंड मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महासचिव कान्हू मुर्मू के नेतृत्व में बीडीओ सुमित प्रकाश और सीओ मनोज कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें पंचायतों में बिजली मीटर लगाने, नियमित मासिक समन्वय बैठक आयोजित करने और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया पंचायत स्तर पर शुरू करने की मांग प्रमुख थी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आ रही त्रुटियों को दूर करने और जेएसएलपीएस के साथ मुखियाओं की समन्वय बैठक शीघ्र आयोजित करने पर भी जोर दिया. इसके अलावा उन्होंने पंचायत सचिव, पंचायत कर्मी एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने और अवकाश पर जाने से पहले मुखिया को पूर्व सूचना देने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. बीडीओ सुमित प्रकाश ने मुखिया संघ की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश चंद्र मुर्मू, महासचिव कान्हू मुर्मू के साथ-साथ नीलू कुदादा, धनमुनी मार्डी, जोबा मार्डी, मनोज मुर्मू, सुनीता नाग, सुनील किस्कू, सुमी केराई, बसंती गुप्ता और सुमन सिरका सहित कई अन्य मुखिया शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है