Jamshedpur News :
उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद छुट्टी से पहले ही माताओं को उनके नवजात शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया. यह पहल जिले में जन्म पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने की दिशा में की गयी है. सोमवार को डॉ. सम्पा मन्ना घोष ने तीन महिलाओं को उनके नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के बाद छुट्टी प्रदान की. केंद्र पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि जुलाई 2025 में अब तक कुल 85 प्रसव कराये गये हैं और सभी महिलाओं को छुट्टी के समय ही उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सम्पा मन्ना घोष, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर माधो रानी मांडी, प्रसव कक्ष इंचार्ज दीपिका महतो, एएनएम मंजू कुमारी, जीएनएम गंगा कुमारी व जेमा महतो तथा सहिया उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है