Jamshedpur News
: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मोदी पार्क के पास दो कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि दोनों कार में सवार लोग इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. किसी को चोट नहीं लगी. घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे की है. घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को सीसीआर से क्रेन मंगवाकर सड़क से हटवाया. बाद में पुलिस दोनों कारों को जब्त कर थाना ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक कार साकची से बिष्टुपुर की ओर जा रही थी. वहीं दूसरी कार मोदी पार्क की ओर से मेन रोड की तरफ आ रही थी. इसी दौरान दोनों कार के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. दोनों कार सवार के बीच हो रही बहस को पुलिस ने आकर शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है