चाईबासा के पिल्लई टाउन हाॅल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
Jamshedpur News :
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में रविवार को चाईबासा के पिल्लई टाउन हाॅल आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी डाॅ सिरिबेला प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सह प्रशिक्षक के रूप में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सोनाराम सिंकू, डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू, जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में प्रखंड, मंडल अध्यक्ष पिल्लई टाउन हाॅल पहुंचे.प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रखंड व मंडल अध्यक्ष को विधिवत रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं. उन्हें प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ पंचायत में जाकर एक-दो दिन प्रवास करना होगा. इस दौरान पंचायत कमेटी में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, नौ महामंत्री का चुनाव करना है. पदाधिकारियों के चुनाव में यह ध्यान रखना है कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को स्थान मिले. इसके बाद बीएलए-2 का चयन किया जायेगा. चुने गये पंचायत कमेटी के 12 पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. डाॅ सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाएं . प्रशिक्षण शिविर का प्रबंधन संजय सिंह आजाद ने किया. इस अवसर पर सभी मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है