23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : होटल के कमरे में मिला चतरा के ठेकेदार का शव, परिजनों ने पुलिस से की ये मांग

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास स्थित सन इंटरनेशनल होटल के एक कमरे में बुधवार की सुबह चतरा के हंटरगंज निवासी ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह (42 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला.

मंगलवार की रात पहुंचे थे होटल, श्राद्धकर्म में शामिल होने आये थे जमशेदपुर

घरवालों ने जतायी अनहोनी की आशंका, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास स्थित सन इंटरनेशनल होटल के एक कमरे में बुधवार की सुबह चतरा के हंटरगंज निवासी ठेकेदार सुबोध कुमार सिंह (42 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. उनके चेहरे का रंग नीला पड़ चुका था, जिससे जहरीला पदार्थ सेवन करने की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

सुबोध सिंह चतरा के हंटरगंज के निवासी हैं. फिलहाल वह हजारीबाग के मारखम कॉलेज के पास अपने परिवार के साथ रह रहे थे. वहां उन्होंने घर बनवाया है. वह सड़क, नाला निर्माण समेत कई अन्य सरकारी काम का ठेका लेते थे. जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार की रात अपने साथी कारू सिंह और चालक विजय सिंह के साथ मानगो के लकड़ी कारोबारी जितेंद्र सिंह के घर श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये थे और सन इंटरनेशनल होटल में ठहरे थे. घटना की सूचना मिलते ही चतरा विधायक जनार्दन पासवान, मृतक के भाई सुनील सिंह और भतीजे अतुल सिंह टीएमएच पहुंचे. परिवार ने घटना पर अनहोनी की आशंका जतायी है और पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे सुबोध सिंह से फोन पर बात हुई थी, उन्होंने पैसे भेजने की बात कही थी. सबकुछ सामान्य था, लेकिन सुबह मौत की सूचना मिली. अतुल ने बताया कि चाचा का चेहरा नीला पड़ गया था. सुबोध सिंह को एक बेटा और एक बेटी है. वह तीन भाई थे.

रात 12:30 बजे तक बातचीत की, फिर दोनों सो गये, सुबह जगाया तो नहीं जगे : कारु सिंह

उनके साथी कारू सिंह के अनुसार दोनों मंगलवार को दिन के 11 बजे हजारीबाग से निकले थे. शाम में होटल में एक जगह रुके, फिर करीब सात बजे जमशेदपुर के लिये निकले. यहां एक होटल में ठहरे थे. रात करीब 12:30 बजे तक दोनों ने साथ खाना-पीना किया, शराब भी पी, फिर सोने चले गये. सुबह आठ बजे जब उन्होंने सुबोध सिंह को जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जगे. इसके बाद चालक विजय सिंह को इसकी जानकारी दी. फिर होटलकर्मियों की मदद से उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल पुलिस का कहना है कि कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel