Jamshedpur News :
प्रेमी से फोन पर विवाद होने के बाद डोबो पुल से कूदने वाली भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी सुमित्रा प्रमाणिक का शव रविवार को बिरसानगर के हुरलुंग में सुवर्णरेखा नदी से बरामद किया गया है. शव एक पत्थर में फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो बिरसानगर थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. जिसके बाद सोनारी पुलिस से संपर्क किया. सोनारी पुलिस ने सुमित्रा प्रमाणिक के घरवालों को शव मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद घरवाले व सुमित्रा की सहेली एनि ने शव की शिनाख्त की. शव मिलने की जानकारी होने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मालूम हो कि गत शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सुमित्रा प्रमाणिक ने अपनी सहेली एनि को मोबाइल थमा डोबो पुल से नदी में छलांग लगा दी थी, तब से उसका कोई पता नहीं चल सका था. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी उसकी तलाश की, मगर उसका पता नहीं चल सका था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है