जेएन पैलेस में किसान माह समारोह का हुआ आयोजन
Jamshedpur News बैंक ऑफ इंडिया की ओर से घाटशिला के जेएन पैलेस में किसान माह समारोह का भव्य आयोजन किया गया. प्रधान कार्यालय, मुंबई से महाप्रबंधक मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आंचलिक प्रबंधक पंकज मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी, मुख्य प्रबंधक रविकांत चौधरी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुदीप बारी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए.
समारोह में 400 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बीच 15 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया. इसके अलावा किसानों को पांच करोड़ रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण प्रदान किए गए. एमएसएमई क्षेत्र के अंतर्गत 12 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गयीं, जिसमें घाटशिला क्लस्टर के लिए 7.5 करोड़ रुपये शामिल हैं.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, एसएचजी से जुड़ी महिलाएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस आयोजन ने वित्तीय समावेशन, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के प्रति बैंक ऑफ इंडिया की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया. समारोह के आयोजन में सुरभि कुमार, रवि शंकर सिंह सहित अन्य बैंक प्रतिनिधियों का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है