राम मंदिर बिष्टुपुर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के दौरान नगर भ्रमण, आज होगा भव्य रथ उत्सव
Jamshedpur News
राम मंदिर बिष्टुपुर में 56वां ब्रह्मोत्सव चल रहा है. गुरुवार की सुबह 6:00 बजे भगवान की नित्य कटला पूजा हुई. सुबह 8:00 बजे दूध, दही, मधु, विभिन्न प्रकार के फलों के रस, गन्ना रस और गंगाजल से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान की आरती और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. प्रभात सेवा के तहत नादेश्वरम की धुन पर बालाजी भगवान को जगाया गया. संध्या 6:30 बजे भगवान बालाजी नगर भ्रमण पर निकले. गज वाहन पर भगवान के विग्रह को विधि-विधान के साथ विराजमान कराया गया. वाहन विभिन्न मार्गों से होता हुआ साईं मंदिर बारीडीह पहुंचा. वहां भगवान की आरती और पूजा की गई. थोड़ी देर रुकने के बाद भगवान पुनः राम मंदिर लौट आए, जहां आरती के बाद उन्हें शयन दिया गया. नगर भ्रमण के दौरान ‘गोविंदा गोविंदा’ के जयकारे गूंजते रहे. भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी हुआ. राम मंदिर बिष्टुपुर में ब्रह्मोत्सव के तहत 13 जून को रथ उत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. भगवान बालाजी के रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद और डिप्टी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर ने बताया कि सुबह पूजा और अभिषेक के बाद भगवान का विग्रह रथ से पोस्टल पार्क, बिष्टुपुर ले जाया जाएगा. रास्ते भर जयकारे लगेंगे और महिलाएं पारंपरिक कोलाटम (स्टिक डांस) करते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगी. भगवान का विग्रह दिनभर पोस्टल पार्क के पास रहेगा, जहां श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. रथ से दिनभर प्रसाद वितरण भी होता रहेगा. संध्या में बालाजी भगवान गाजे-बाजे के साथ मंदिर लौटेंगे. श्रीकाकुलम के कलाकार नादेश्वरम वादन और महिलाओं के कोलाटम से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद भगवान को आरती और पूजन के साथ आसन दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है