रेल व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से की बात, हर्ष का माहौल
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित श्यामा प्रसाद स्कूल के पास रेलवे लाइन पर पुल-अंडर पास बनाने की स्थानीय लोगों की मांग के बाद मंगलवार को रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मापी का काम भी पूरा किया. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर आस-पास के क्षेत्रों के भौगोलिक स्थिति को भी जानने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि इस रेलवे लाइन से हजारों की आबादी आवागमन करती है. अगर पुल की सुविधा मिलती है, तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. खासकर स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को ज्यादा राहत मिलेगी. स्थानीय लोग कई दशकों से इसकी मांग कर रहे हैं. अब उनकी मांगों पर रेल और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध ली. एसपी कॉलेज के ठीक बगल में रेलवे लाइन पर पुल निर्माण के लिए मापी का काम पूरा किये जाने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है. उन्हें लग रहा है कि उनकी दशकों पुरानी मांग अब जल्द पूरी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है