दोनों गाड़ियों के नंबर प्लेट है गायब, चोरों का नहीं चला पता
Jamshedpur News :
परसुडीह थानांतर्गत हलुदबनी कोचाकुली निवासी सहदेव करुवा के घर से चोरी हुई बुलेट (जेएच05डीएल-3929) और स्कूटी (जेएच05डीएक्स- 6015) को पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र से बरामद किया है. पुलिस ने बुलेट को हरहरगुट्टु काली मंदिर और स्कूटी को बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 के पास से बरामद किया है. दोनों गाड़ी को बागबेड़ा पुलिस ने लावारिश हालत में बरामद किया है. चोरों ने दोनों गाड़ियों के नंबर प्लेट को निकाल कर फेंक दिया है. साथ ही स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया है. दोनों गाड़ियों को बरामद करने के बाद बागबेड़ा पुलिस ने इसकी जानकारी परसुडीह पुलिस को दे दी है. लेकिन गाड़ी की चोरी करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस चोर गिरोह के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि गाड़ी की चोरी होने के बाद झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को थाना पहुंचा था और चोरी के मामले में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में पूछा था. जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष किशोरी हांसदा ने पुलिस को बताया था कि अगर गाड़ी नहीं बरामद होगी, तो वे लोग थाना घेराव करने के लिए बाध्य होंगे. हालांकि गाड़ी बरामद होने के बाद जेएलकेएम के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को धन्यवाद दिया है. बता दें कि सहदेव करुवा के घर से अज्ञात चोरों ने 24 जुलाई को बुलेट और स्कूटी की चोरी कर ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है