बर्मामाइंस थाना में दर्ज करायी शिकायत
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को बर्मामाइंस हादसे में मृत युवक मो. मुन्ना के परिजनों से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टाटा स्टील द्वारा पुराने क्वार्टर को तोड़ा जा रहा है. ठेकेदार द्वारा क्वार्टर से ईंट निकालने का काम कराया जा रहा है. उसी दौरान एक दीवार गिरने से मो. मुन्ना की मौत हो गयी. प्रतिनिधिमंडल ने बर्मामाइंस थाना प्रभारी से मिलकर घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करायी. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील और उसकी सहयोगी संस्था टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) द्वारा सुरक्षा के कोई पर्याप्त उपाय नहीं किये गये थे. न तो क्वार्टरों को घेरा गया, न ही बिजली आपूर्ति बंद की गयी और न ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गयी थी.कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को मुआवजा और जरूरी सहायता नहीं मिली, तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में मंडल पर्यवेक्षक महेंद्र पांडेय, गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सतीश कुमार, टाटानगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, शमशेर खान, राजा ओझा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है