Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन कांग्रेस कार्यालय बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में मनाया गया. मौके पर आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि राहुल गांधी निकट भविष्य में हमारे देश का प्रधानमंत्री के रूप में नेतृत्व करेंगे. मौके पर कांग्रेसजनों ने एक स्वर में प्रण लिया कि आने वाले दिनों में संगठन सृजन अभियान को मजबूती से धरातल पर उतारेंगे. इस अवसर पर केक काटा गया व मिठाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर राकेश कुमार तिवारी, सामंता कुमार, एलबी सिंह, केके शुक्ल, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, अतुल गुप्ता, ज्योति मिश्र, अमरजीत नाथ मिश्र, रंजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, सतीश कुमार सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है