Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर पर्षद की टीम द्वारा स्टेशन रोड क्षेत्र में बिना वैध ट्रेड लाइसेंस एवं अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया. नगर परिषद से ट्रेड लाइसेंस लेना किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि के लिए अनिवार्य है. इस क्रम में निरीक्षण टीम द्वारा क्षेत्र में दुकानों का भ्रमण किया गया एवं संबंधित दुकानदारों को लाइसेंस संबंधित नियमों की जानकारी दी गयी. अभियान के अंतर्गत कई दुकानों पर बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालन करने पर प्रत्येक पर 8000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. आशियाना डिजिटल होम, मां वैष्णो ज्वेलर्स, मोंटी स्टोर्स, मुस्कुराहट डेंटल कोर्ट, फूड कोर्ट, ड्रीम लैंड पर ट्रेड लाइसेंस का जुर्माना लगाया गया. साथ ही गणगौर स्वीट्स द्वारा किये गये अतिक्रमण के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस अभियान में राजस्व निरीक्षक उमेश प्रजापति, राहुल कुमार दास, नसीम अख्तर, पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, स्पैरो सॉफ्टेक के टीम लीडर बुधेश्वर मंडल, टैक्स कलेक्टर एवं होमगार्ड बल सम्मिलित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है