24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cancelled Trains List: जुलाई, अगस्त एवं सितंबर में और ट्रेनें हुईं रद्द, टाटानगर नहीं आएगी ये ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: झारखंड में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थम नहीं रहा है. जुलाई, अगस्त और सितंबर में और ट्रेनें रद्द की गयी हैं. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आयेगी. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सीनी और कांड्रा होकर चलेगी. 15, 22, 29 जुलाई को यह व्यवस्था रहेगी. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकास कार्य को देखते हुए जम्मूतवी संबलेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन 11 सितंबर को रद्द कर दी गयी है.

Cancelled Trains List: जमशेदपुर-ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चक्रधरपुर रेल डिवीजन में विकासात्मक काम को देखते हुए जम्मूतवी संबलेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन को 11 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. हटिया टाटा हिया एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन, टाटानगर राउरकेला टाटानगर मेमू, बरकाकाना टाटानगर बरकाकाना मेमू ट्रेन और आसनसोल टाटानगर आसनसोल मेमू ट्रेन और हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द कर दिया गया है. बड़बिल टाटा बड़बिल मेमू ट्रेन 15 जुलाई, 22 जुलाई और 29 जुलाई, जबकि टाटानगर गुआ टाटानगर मेमू ट्रेन 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी


पुरी योगनगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को कटक संबलपुर सिटी झारसुगोड़ा रोड होकर चलेगी. वहीं, योगनगरी ऋषिकेष पुरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन झारसुगोड़ा रोड, संबलपुर सिटी और कटक होकर 14, 21 और 28 जुलाई को चलेगी. दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन सीनी और कांड्रा होकर चलेगी. यह ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी. 15, 22, 29 जुलाई को यह व्यवस्था रहेगी. इसी तरह आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर छोड़कर कांड्रा और सीनी होकर 18, 25 जुलाई और 1 अगस्त को चलेगी. हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को खड़गपुर मिदनापुर आद्रा जमुनियाटांड, राजाबेड़ा और कोटशिला होकर चलेगी. एलेप्पी धनबाद और एरनाकुलम ट्रेन 8, 9, 15, 17, 19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को डायवर्ट होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 IED बम बरामद

कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गयीं


धनबाद टाटा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को आद्रा तक और आद्रा से ही चलेगी. आसनसोल टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन पुरुलिया से और पुरुलिया तक 15, 22 और 29 जुलाई को चलेगी. हावड़ा टिटलागढ़ और हावड़ा कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर से 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को चलेगी. वहीं, टिटलागढ़ हावड़ा और कांटाबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 अगस्त को चलेगी. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन 24, 26, 28 अगस्त और 9 सितंबर को झारसुगोड़ा तक चलाया जायेगा. कांडाबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को 30 अगस्त, 1 और 8 सितंबर को झारसुगोड़ा तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड के बाबाधाम में नो VIP ट्रीटमेंट, 2 दिन नो शीघ्र दर्शनम, तैयारी की समीक्षा कर बोले पर्यटन मंत्री

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel