24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cancelled Trains List: टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देख लें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains List: रेलवे की ओर से कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने एक ट्रेन का रूट भी बदल दिया है.

Cancelled Trains List: जमशेदपुर-टाटानगर और रांची से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. रेलवे ने एक ट्रेन का रूट भी बदल दिया है. पुरी से दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 28 फरवरी को नहीं चलेगी. इसके अलावा टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 26, 28 फरवरी और 2 मार्च को रद्द किया गया है. आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी, जबकि हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द कर दी गयी है.

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी, आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी, आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस 26 फरवरी, रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी, भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 27 फरवरी, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी.

इस ट्रेन का रूट बदला


रेलवे ने रांची-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस को 26 फरवरी को बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी होते हुए बीना से अपने मुख्य मार्ग पर लौटेगी.

महाकुंभ से लौटने वाले रेल यात्रियों को मिलेगी राहत


रेलवे ने अमृतसर से टाटा और सबंलपुर (हटिया) होकर एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन चलने से महाकुंभ से लौटने वाले रेल यात्रियों को राहत मिलेगी. अमृतसर-टाटानगर विशेष आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. महाकुंभ से लौटने वाले टाटानगर के यात्री 27 फरवरी वाराणसी या पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में पकड़ सकते हैं. यह ट्रेन जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमोह, बोकारो स्टील सिटी और पुरुलिया स्टेशन में रुकेगी.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel