Jamshedpur news.
दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से भारतीय सामान खरीदो और बेचो संबंधी अपील के समर्थन में 10 अगस्त से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जायेगा. राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि एक महीने तक जमशेदपुर समेत पूरे प्रदेश में प्रत्येक दुकानों में पोस्टर अभियान चलाया जायेगा. अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देना होगा. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में 26 राज्यों से 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में कैट के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया, कैट के प्रदेश संगठन मंत्री किशोर गोलछा एवं बिट्ठल अग्रवाल भी बैठक में शामिल हुए. सुरेश सोंथालिया ने बताया कि सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को भारत की अस्मिता का प्रतीक बताते हुए इस अभियान का नाम भारतीय सामान – हमारा स्वाभिमान रखने का निर्णय लिया है. देश भर में फैले 48 हजार से अधिक व्यापारी संगठनों की भागीदारी के साथ इसे पूरे देश में चलाया जायेगा. हर राज्य व जिला में व्यापारी, उपभोक्ता व नागरिक समाज के साथ सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. स्कूल, कॉलेज, व्यापार मंडल, एनजीओ और समाज के हर वर्ग को जोड़ा जायेगा. सोशल मीडिया, पोस्टर, रैलियों व जन संवाद के माध्यम से लोगों को भारतीय उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है