Jamshedpur News :
मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह स्थित स्काई टच में छापामारी की. सीबीआइ की टीम सादे लिवास में स्काई टच में रहने वाली जीनत परवीन की तलाश में पहुंची थी. इस दौरान जीनत के घरवालों ने विरोध किया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि उस वक्त जीनत परवीन घर में नहीं थी. कुछ समय बाद जीनत परवीन जब घर लौटी तो सीबीआई की टीम ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में सरकार की ओर से जल जीवन मिशन योजना पर 31 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. लेकिन कई घरों में अबतक पानी नहीं पहुंचा है. जिसके बाद मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया है. योजना में जीनत परवीन का बैंक में बतौर गारंटर के रूप में नाम शामिल है. इसकी जांच करने सीबीआइ इंस्पेक्टर साहिब ई आलम समेत एक महिला एसआइ व सिपाही जीनत परवीन के घर पहुंची थी.वर्जन…
मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन घोटाला के तहत जांच कर रही सीबीआई की टीम आजादनगर पहुंची थी. सीबीआई के पहुंचने पर कुछ लोगों ने विरोध किया था. हालांकि सीबीआई की टीम ने घर से एक मोबाइल जब्त की है. कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है