जमशेदपुर. विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय, टेल्को की ओर से स्कूल परिसर में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट शनिवार को संपन्न हो गया. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में जेवीएम श्यामली रांची की टीम ने विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय को हराया. जवाहर विद्यालय की असमी सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही. बालक अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में एमजीएम बोकारो की टीम ने डीपीएस बोकारो को हराकर खिताब जीता. एमजीएम बोकारो के निखिल कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. अंडर-17 बालिका वर्ग में डीपीएस गया विजेता व आरएमएस खूंटाडीह की टीम उपविजेता रही. डीपीएस गया की प्रिया बेस्ट प्लेयर बनी. अंडर-17 बालक वर्ग में अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो विजेता व सेंट मेरीज बिष्टुपुर की टीम उपविजेता रही. प्रत्युष कुमार बेस्ट प्लेयर बने. अंडर14 बालक वर्ग में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर की टीम विजेता व ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया की टीम उपविजेता रही. जीडी मदर के आयुष सिंह बेस्ट प्लेयर बने. बालिका वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकोरा की टीम विजेता व लोयोला स्कूल पटना उपविजेता रहा. अय्यप्पा स्कूल की सेजल सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रही. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में 37 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा मौजूद थे. समाजसेवी शिवशंकर सिंह, प्रचार्या मीना बिल्खू व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है