जमशेदपुर. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 25-29 जुलाई तक सीबीएसइ ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आरएमएस हाई स्कूल, खूंटाडीह की टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में कुल 13 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. वहीं, टीम का कोच साहेब अली को नियुक्त किया गया है. आरएमएस की टीम गुरुवार 24 जुलाई को वाराणसी के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. टीम को स्कूल की प्राचार्या डॉ परिणीता शुक्ला ने अपनी शुभकामनाएं दी. टीम में हर्ष सिंह (कप्तान )- प्रितम, अब्दुल, शिवम, यमन, रोहन, पीयूष, रोहन राजक, अनिमेष, राजा, अभिषेक, जतिन प्रसाद व योगेश बाग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है