23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : चेसिस बुकिंग तीन घंटे ठप, वार्ता में नहीं बनी सहमति

Jamshedpur News : फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग को लेकर कन्वाइ चालकों ने गुरुवार को बुकिंग ठप कर दिया. सुबह दस बजे बुकिंग शुरू होते ही चालक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग को लेकर विरोध जताने लगे.

Jamshedpur News :

फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग को लेकर कन्वाइ चालकों ने गुरुवार को बुकिंग ठप कर दिया. सुबह दस बजे बुकिंग शुरू होते ही चालक फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग को लेकर विरोध जताने लगे. जिससे सुबह दस बजे से दोपहर 1 बजे तक चेसिस की बुकिंग बंद रही. चालकों की ओर से सुरेश झा, मेहबूब कुमार और मो. रफीक ने टीटीसीए प्रबंधन से मुलाकात कर फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस की मांग की, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. अब ग्रेड रिवीजन में ही वेतन बढ़ोतरी के साथ फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस पर कोई निर्णय लिये जाने की संभावना है.

डीसी, एसडीओ, श्रम विभाग को चालकों ने सौंपा ज्ञापन

आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने गुरुवार को जिले के डीसी, एसडीओ और श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में चालकों ने बताया कि विगत 15 माह से चालक धरना दे रहे हैं. प्रशासन के आदेश के बावजूद चालकों के फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन देने सहित अन्य मांगों पर प्रबंधन टाल- मटोल कर रही है. जिससे चालकों में आक्रोश व्याप्त है. प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सागर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, विवेक कुमार सिन्हा, धमेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

जमशेदपुर. आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने गुरुवार को जिले के डीसी, एसडीओ और श्रम अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञान सागर प्रसाद के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में चालकों ने बताया कि विगत 15 माह से चालक धरना दे रहे हैं. प्रशासन के आदेश के बावजूद चालकों के फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन देने सहित अन्य मांगों पर प्रबंधन टाल- मटोल कर रही है. जिससे चालकों में आक्रोश व्याप्त है. प्रतिनिधिमंडल में ज्ञान सागर प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, विवेक कुमार सिन्हा, धमेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel