पकड़ाये तस्करों ने उगले कई राज, बताया- एक बड़ा गिरोह इसमें शामिल
नौकरी दिलाने का झांसा देकर अभिभावकों को मनाते हैं तस्कर
गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश में जुटी टीम
Jamshedpur News :
बंगाल और पश्चिमी सिंहभूम जिले से संगठित तरीके से मानव तस्करी की जा रही है. शनिवार को आरपीएफ ने सात नाबालिग बच्चों और तीन तस्करों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एक बड़ा गिरोह इस तस्करी में शामिल है, जो खासकर बंगाल और पश्चिमी सिंहभूम के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों को निशाना बनाता है. गिरोह के सदस्य अभिभावकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बच्चों को अपने साथ ले जाते हैं. इन्हें महानगरों में घरेलू काम और अन्य मजदूरी के लिए भेजा जाता है. एक माह की मजदूरी एजेंट को दी जाती है, जबकि बच्चों से लगातार काम कराया जाता है. कई बार उन्हें मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में बेच भी दिया जाता है. इस गिरोह के सदस्य अधिकतर रेलवे के माध्यम से ही बच्चों को ले जाते हैं. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में तीन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि टीम मानव तस्करी रोकने को लेकर लगातार सक्रिय है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है