Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के कोचाकुल्ही बस्ती में रविवार को आदिवासी हो समाज की एक बैठक पंचायत समिति सदस्य रैना पूर्ति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रैना पूर्ति ने बताया उनकी अनुशंसा पर 15वीं वित्त आयोग की राशि से एक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इसमें हलुदबनी क्षेत्र के बच्चे खेलकूद कर सकेंगे. उन्होंने बैठक में पार्क का नामकरण पोटो हो के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा. ग्रामीणों ने उनकी प्रस्ताव पर मुहर लगायी. इसके बाद निर्णय लिया गया कि दो फरवरी 2026 को पोटो हो की शहादत दिवस पर हलुदबनी समेत आसपास के विभिन्न गांव के ग्रामीणों की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाज से नामकरण किया जायेगा. बैठक में उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा, मीरा हेंब्रम, सरिता बारदा, गंगाराम बानरा, लोदो पूर्ति, काशराय कुदादा, रामचंद्र तियु, संपूर्ण सांवैया, हरिश, संगीता पूर्ति, मथुरा गागराई, अंशु देवगम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है