जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल, मानगो में सीआइएससीइ क्षेत्रीय बॉक्सिंग चैंपियनसिप का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर व रांची जोन के विभिन्न सीआइएससीइ स्कूलों के लगभग 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुई. जिसमें बालक व बालिका बॉक्सरों ने शिरकत की. तीनों वर्गों के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. सीआइएससीइ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन सितंबर महीने में जबलपुर में होगी. इस अवसर पर समाजेवी मुख्तार आलम खान, प्राचार्या रूपा घोष सहित झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के रेफरी व जज मौजूद थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल शिक्षक कुंदन कुमार चंद्रा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है