जमशेदपुर. गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 16-20 जुलाई तक आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर-3 खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विवेक विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अंडर-17 बालिका वर्ग में विवेक विद्यालय की टीम विजेता बनी. अंडर-14 बालक वर्ग में विवेक विद्यालय की टीम उपविजेता रही. कक्षा 11वीं की चांदनी राय को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट चेजर का खिताब मिला. अंडर-14 बालक वर्ग में कक्षा सातवीं के छात्र सुशांत कुमार बेस्ट चेजर रहे. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्राचार्य अवधेश सिंह ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है