जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर, भागलपुर, देवघर, रांची व पटना जोन की टीम ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी, सीआइएससीइ की को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा, बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह, राजेंद्र विद्यालय की प्राचार्या अनिता तिवारी, एसके सिंह, विद्यालय सचिव अमरेश सिन्हा, अनिता तिवारी, किरण सिन्हा मौजूद थी. प्रतियोगिता का सफल संचालन में राजेंद्र विद्यालय के खेल विभाग के आरके सिंह, ललिता राव, आयुषी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है