जमशेदपुर. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) की मेजबानी में गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआइएससीइ जमशेदपुर जोनल स्वीमिंग टीम का ट्रायल आयोजित किया गया. इसमें लगभग 100 युवा तैराक शामिल हुए. प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग के टॉप-2 तैराकों को क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा. क्षेत्रीय चैंपियनशिप का आयोजन भी जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में छह अगस्त से होगा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की प्राचार्या मिली सिन्हा और पूर्व अंतरारष्ट्रीय हैंडबॉल कोच सह टाटा स्टील खेल विभाग के वरिष्ठ खेल प्रशासक फिरोज खान मौजूद थे. एमएनपीएस की प्राचार्या संगीता सिंह ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव डॉ डीपी शुक्ला, ललन राय, प्रदीप मुखर्जी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है