Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में सिटी को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था.बैठक में पीएसआइ की ओर से डॉ. खुशबू ने वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिलजुलकर काम करने से शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना संभव होगा.इस बैठक में एनयूएचएम के मनीष कुमार, जेएनएसी, एमएनएसी, जुगसलाई नगर परिषद, शिक्षा विभाग, आइसीडीएस, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, क्षेत्रीय कंसल्टेंट, यूनिसेफ, कार्यक्रम प्रबंधक पीएसआइ इंडिया एवं टीएसएफ के प्रतिनिधि तथा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित डीपीएमयू एंड एनयूएचएम से सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है