Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे द्वारा विगत दिनों मुसाबनी बाजार में दौरे में वहां दुकानदारों एवं आम जनता ने क्षेत्र में निरंतर फैल रही गंदगी से महामारी फैलने के आशंका जतायी थी. साथ ही सफाई की मांग रखी थी. इस पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने संज्ञान लेकर अंचल अधिकारी को साफ-सफाई कराने काे कहा था. इसके बाद वहां विगत दिनों से सफाई युद्ध स्तर पर की गयी. पे लोडर एवं ट्रैक्टर लगाकर सफाई अभियान चला. इसके कुछ दिन बाद फिर से सफाई रोक दी गयी. इसकी शिकायत पुनः बाजार के लोगों ने अध्यक्ष से की. श्री दुबे ने निरीक्षण में पाया कि अभी भी कचरे का अंबार लगा हुआ है. इसके बाद हाइवा और पे लोडर लगाकर शनिवार को साफ-सफाई कार्य पुनः शुरु कराया गया, जिसका जायजा लेने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पहुंचें. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शमशेर खान, शत्रुघ्न प्रसाद, संजय कुमार साह, नलिनी कुमारी, सफी इरफान आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है