जिप सदस्य डॉ पारितोष सिंह की पहल पर चला सफाई अभियान
सामाजिक दायित्व के नाम पर कुछ भी नहीं कर रही स्थानीय कंपनी, जताया विरोध
Jamshedpur News :
गोविंदपुर में डेंगू और मौसमी बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा पिछले 5 दिनों से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जेबीसी लगाकर अबतक 300 ट्रैक्टर कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है. जिला परिषद सदस्य डॉ पारितोष ने कहा कि स्थानीय कंपनियां सामाजिक दायित्व के नाम पर कुछ नहीं करती है. जबकि उनका दायित्व है कि वे अपनी कंपनी के इर्द-गिर्द के सभी बस्तियों में नियमित साफ-सफाई अभियान चलाये. उन्होंने कहा कि कंपनियों के कथनी और करनी में बहुत फर्क है. कंपनियां सामाजिक दायित्व के तहत क्षेत्र में साफ-सफाई समेत अन्य सुविधा मुहैया कराये, अन्यथा कंपनियों का चक्का जाम किया जायेगा. बुधवार को तीन तल्ला, एलआइजी में चार स्थानों पर, हाट बाजार, रामपुर गिट्टी मशीन, सामुदायिक विकास मैदान, मार्केट रोड, मेन रोड से कचरे का निस्तारण किया गया. वहीं गोविंदपुर में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. घर-घर सर्च अभियान चलाने के साथ ही लोगों को मच्छर जनित बीमारी के प्रति जागरूक किया.साफ-सफाई कार्य में पंसस सतवीर सिंह बग्गा, दिनेश सिंह, अनिल कुमार, राजबान सिंह, निकेश कुमार, प्रशांत चौधरी, विमल कुमार, पप्पू कुमार आदि योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है