Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ ” अभियान चलाया गया, ताकि मॉनसून के मौसम में जल जनित तथा वेक्टर जनित बीमारियों का प्रसार की रोकथाम हो सके. इसके मद्देनजर डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया आदि बीमारियों से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें को लेकर जानकारी दी गयी. मौके पर जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, रेवेन्यू इंस्पेक्टर राहुल कुमार दास व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उमेश प्रजापति, नसीम अख्तर, सेनेटरी सुपरवाइजर दिनेश कुमार, मंजीत सिंह, हसीन खान, होम गार्ड संतोष कुमार यादव शामिल थे. साथ ही साथ जांच के दौरान चेतावनी दी गयी की गमलों, कूलर, टायरों, पानी टंकी वह अन्य कंटेनरों में पानी जमते हुए पाये गये, तो उन पर जुर्माना वसूलते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान आंगनबाड़ी, डेजी गार्डेन स्कूल समेत अन्य स्कूलों में स्वच्छ हाथ अभियान भी चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से, बच्चों और समुदाय को स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के बारे में जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है