Jamshedpur news.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में एक जुलाई से संशोधन किया है. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में मंगलवार से 80.50 रुपये की कटौती की गयी है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर की खुदरा बिक्री कीमत एक जुलाई से 1787.50 रुपये हो गयी है, जो जून माह में 1868 रुपये प्रति सिलिंडर थी. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलिंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि लगातार चौथे महीने लोगों को राहत दी गयी है. कॉमर्शियल सिलिंडर के सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य कारोबारियों को राहत मिल गयी है. साथ ही उन लोगों को राहत मिली है, जिनका व्यवसाय कॉमर्शियल सिलिंडर पर ज्यादा निर्भर है.जून में भी की गयी थी कटौती
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने जून में भी कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में 24 रुपये की कटौती की गयी थी. जून में राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 1723.50 रुपये में उपलब्ध था, जबकि मई में इसकी कीमत 1747.50 रुपये थी. वहीं इससे पहले अप्रैल में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत घटाकर 1,762 कर दी गयी थी. फरवरी में भी कीमतों में सात रुपये की कटौती की गयी थी, लेकिन बीते मार्च 2025 में कीमतों में फिर से छह की बढ़ोतरी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है