टाटा स्टील के ठेका मजदूर के परिजनों और प्रबंधन के बीच मुआवजा पर बनी सहमति
वार्ता के बाद शव का हुआ पोस्टमॉर्टम
Jamshedpur News :
टाटा स्टील में कार्यरत ठेका मजदूर सुनील कुमार सिंह की मौत के बाद मुआवजा को लेकर परिजनों और प्रबंधन के बीच बुधवार को समझौता हो गया. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर की मध्यस्थता से यह सहमति बनी. मृतक सुनील सिंह, टाटा स्टील में रेलवे वैगन के काम से जुड़ी राइट्स की पेटी ठेका कंपनी टीएंडएम सर्विसेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत थे.समझौते के तहत कंपनी ने मृतक की पत्नी और परिजनों को तत्काल 7 लाख रुपये तथा इंश्योरेंस की 2.5 लाख रुपये की राशि देने पर सहमति जतायी. इसके अतिरिक्त, सुनील कुमार सिंह की शेष सेवा अवधि 26 वर्षों तक उनके आश्रितों को हर माह करीब 35 हजार रुपये की पेंशन राशि दी जायेगी, जिसकी कुल अनुमानित राशि सवा करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, इएसआइसी की सुविधाएं भी परिवार को मिलेंगी. शुरुआत में कंपनी केवल 10 हजार रुपये मासिक और 10 वर्षों तक ही मुआवजा देने को तैयार थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप और दबाव के बाद कंपनी को प्रस्ताव में बदलाव करना पड़ा. धर्मेंद्र सोनकर ने प्रबंधन से वार्ता कर पीड़ित परिवार की जायज मांगों को मनवाया. समझौते के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है