Jamshedpur news.
समाहरणालय सभागार में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. डीडीसी नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी, जिसमें कई प्रखंडों में कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी. डीडीसी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये एवं निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाये. इस क्रम में सभी सहायक अभियंताओं, कनीय अभियंताओं एवं प्रखंड समन्वयकों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा करें एवं नियमित फीडबैक प्रस्तुत करें. इसके साथ ही जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि वे टूर प्लान तैयार कर प्रत्येक प्रखंड का भ्रमण करें और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित समीक्षा बैठक करें, ताकि जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग हो सके.ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों का सात दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. वहीं जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने सभी पूर्ण योजनाओं को सात दिनों के भीतर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है